राजस्थान / केन्द्रीय सहकारी बैंक अजमेर को अधिकतम उधार सीमा में 620 करोड़ रूपये की दी गई छूट

जयपुर. सोमवार को अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक को 2019-20 की अवधि के लिए अधितम उधार सीमा में 620 करोड़ रूपये की छूट प्रदान की गई है। जिसकी जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी। इस संबंध में अजमेर केन्द्रीय सहकारी बैंक लि. से प्राप्त प्रस्ताव एवं राजस्थान राज्य सहकारी बैंक लि. जयपुर की अभिशंषा के आधार पर आदेश जारी किया गया।


आंजना ने बताया कि उक्त आदेशानुसार वर्ष 2019-20 के लिए निर्धारित विकास कार्य योजनाओं के लिए आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति के आधार पर उक्त छूट प्रदान की गई है। इस संदर्भ में गैर निष्पादित संपत्तियों एवं अवधिपार ऋणों की वसूली की मासिक समीक्षा की जाएगी। गैर निष्पादित संपत्तियों का स्तर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित मानक से अधिक नहीं होना चाहिए।